Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Ishaan Khan.
Song Title:Saaton Janam
Lyrics:Ishaan Khan
Singer:Ishaan Khan and Shambhavi Thakur
Music:Ishaan Khan
Saaton Janam Lyrics in Hindi
तेरे एक आने से हम फ़ना हो गया
थे अभी तक ना जाने कहाँ खो गये
तेरे एक आने से हम फ़ना हो गया
थे अभी तक ना जाने कहाँ खो गये
राज़ अब तक जो थे बंद दिल में सनम
कैदी वो दिल के सारे रिहा हो गये
तेरे थे हम तेरे हैं हम
तेरे रहेंगे सातों जानम
मिलके चलेंगे अब यह कदम
तेरे रहेंगे सातों जानम
सदियों से जिसका मुझे था इंतेज़ार
तू ही है वो
जिसके लिए सासें मेरी थी बेकरार
तू ही है वो
तेरी बस एक नज़र से हुआ जो असर यह
के आने लगा है करार
फरिश्तों के घर से लगा कोई आया
ज़मीन पर मुझे देने प्यार
अब से मेरे तेरे यह घाम
तेरे रहेंगे सातों जानम
मेरे सारे सपनों में
जो शख्स था तू ही है वो
बंद आँखों में आता नज़र
जो अक्स था तू ही है वो
जो च्छुए तू मुझे
प्यार से इस कदर
तू नज़र से मिलाए
नज़र जब अगर तो मैं
खो जौन तेरी बाहों में
तुझपे ही शुरू तुझपे ख़तम
मेरी दुनिया सातों जानम
तेरे थे हम तेरे हैं हम
तेरे रहेंगे सातों जानम
मिलके चलेंगे अब यह कदम
तेरे रहेंगे सातों जानम