साथी मेरे साथी – आहुति lyrics

साथी मेरे साथी
साथी मेरे साथी
रुत आती जाती
कहे तेरी मेरी कहानी
कहे तेरी मेरी कहानी
साथी मेरे साथी
कहे तेरी मेरी कहानी
कहे तेरी मेरी कहानी
ऐसे हम साथी जैसे दिया बाती
ऐसे हम साथी जैसे दिया बाती
रब की बड़ी है मेहेरबानी
रब की बड़ी है मेहेरबानी
साथी मेरे साथी
कहे तेरी मेरी कहानी
कहे तेरी मेरी कहानी

रामजी ने साड़ी यह दुनिया बनायी
हमने यह दुनिया सजायी
मजदुर हम है
मजदुर हम है
मेहनत की अपनी कमाई
हम ही अकेले दोनों से खेले
साथी मेरे साथी
कहे तेरी मेरी कहानी
कहे तेरी मेरी कहानी

सुन मेरे राजा
सुन मेरे राजा
सुन मेरे राजा
अच्छी नहीं इतनी दुरी
है काम जितने सारे जहां के
है काम जितने सारे जहां के
है प्यार सबसे जरुरी
दिल न लगे तोह सौ साल जी लो
किस काम की यह जिन्दगानी
साथी मेरे साथी
कहे तेरी मेरी कहानी
कहे तेरी मेरी कहानी

मस्ती में सारी बस्ती हमारी
मस्ती में सारी बस्ती हमारी
हम दूर है उलझनों से
हम दूर है उलझनों से
दिल के हसि हो हसि हो वाक़िब नहीं हो
दिल के हसि हो राजा वाक़िब नहीं हो
तुम दोस्तों दुश्मनों से
तुम दोस्तों दुश्मनों से
क्या बात की है
साथी मेरे साथी
कहे तेरी मेरी कहानी
कहे तेरी मेरी कहानी
साथी मेरे साथी
कहे तेरी मेरी कहानी.

आहुति – साथी मेरे साथी lyrics

Movie/album- आहुति
Singers- लता मंगेशकर
Song Lyrics/Lyricis- आनंद बक्शी
Music Composer- लक्समिकान्त शान्ताराम कुंडालकर (लक्समिकान्त प्यारेलाल)
Music Director- लक्समिकान्त शान्ताराम कुंडालकर (लक्समिकान्त प्यारेलाल)
Music Label- सारेगामा
Movie Cast/Starring- राजेंद्र कुमार
Release on- १स्ट जनुअरी

Leave a Reply