सुन्दर हूँ सखी पाग – ३०० डेज एंड आफ्टर lyrics |

सुन्दर हूँ सखी पग पग पर
मैं सुंदरता बरसाती हूँ
सुन्दर हूँ सखी पग पग पर
मैं सुंदरता बरसाती हूँ
मेरी कोमल बूँदों में मैं
मेरी कोमल बूंदो में मैं
नाचती गाती आती हूँ
हाँ नाचती गाती आती हूँ

सुन्दर हूँ सखी पग पग पर
मैं सुंदरता बरसाती हूँ
सुन्दर हूँ सखी पग पग पर
मैं सुंदरता बरसाती हूँ
सुन्दर हूँ सखी पग पग पर
मैं सुंदरता बरसाती हूँ

मन मंदिर में मेरे मन की
मन मंदिर में मेरे मन की
पूजा होती रहती है
मोरे मंदिर में मेरे
मन की पूजा होती रहती है
सुख आँगन की रानी मैं
तक़्दीरों को बहलाती हूँ
सुख आँगन की रानी मैं
तक़्दीरों को बहलाती हूँ

सुन्दर हूँ सखी पग पग पर
मैं सुंदरता बरसाती हूँ
सुन्दर हूँ सखी पग पग पर
मैं सुंदरता बरसाती हूँ.

३०० डेज एंड आफ्टर – सुन्दर हूँ सखी पाग lyrics

Movie/album- ३०० डेज एंड आफ्टर
Singers- बिब्बो
Song Lyrics/Lyricist- जिअ सरहदी
Music Composer- अनिल कृष्णा बिस्वास
Music Director- अनिल कृष्णा बिस्वास
Music Label-
Movie Cast/Starring- सबिता देवी
Release on-

Leave a Reply