Movie Name/Album Name: १:१३:७ एक तेरा सात
Singer(s): स्वाति शर्मा
Song Lyrics: डॉ. देवेंद्र काफिर
Composer: सुनील सिंह
Director: सुनील सिंह
Music Label: ज़ी म्यूजिक कंपनी
Starring/Cast : शरद मल्होत्रा
Released Date: १४थ नवंबर
१:१३:७ एक तेरा सात – हमसफ़र lyrics
हमसफ़र ये तड़प है प्यार की
हर कदम ज़िन्दगी पुकारती मुझसे
अब तुम्हारे बिना रहा जाए न
हमसफ़र ये तड़प है प्यार की
मैं नदी हूँ प्यास की
अब्र तू है प्यार का
मैं नदी हूँ प्यास की
अब्र तू है प्यार का
बन के तू सैलाब आ
इश्क़ के ख़ुमार का
यहाँ वहां धुंध तेरी निशाँ
तू है जहां मुझको भी मिल जाए वहाँ
हमसफ़र ये तड़प है प्यार की
आ जरा बदन तेरा
ओढ़ लूँ बदन पे मैं
आ जरा बदन तेरा
ओढ़ लूँ बदन पे मैं
फिर कभी जलूं नहीं
हिज़रा की अगन में मैं
रोती रही रुकता है अब ये जिया
बाहों में मुझको तू भर ले पिया
हमसफ़र ये तड़प है प्यार के
हर कदम ज़िन्दगी पुकारती मुझसे
अब तुम्हारे बिना रहा जाए न
हमसफ़र ये तड़प है प्यार की.