Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
हमारा क्या है हम तड़पे
मगर तुमको करार आये
हमारा क्या है हम तड़पे
मगर तुमको करार आये
मगर तुमको करार आये
बस इतना हो हमें भी अपने
दिल पर इख़्तियार आये
मगर तुमको करार आये
हमारा क्या है हम तड़पे
मगर तुमको करार आये
मगर तुमको करार आये
बहुत आँसु है आँखों में
बहुत से डेग है दिल में
न अब सावन की रुत आये
न अब फसले बहार आये
मगर तुमको करार आये
हुमी ने बेवफाई की
हमी ने ये दुआ मांगी
हमारी बेवफाई का न तुमको
एतबार आये
मगर तुमको करार आये
हमारा क्या है हम तड़पे
मगर तुमको करार आये
मगर तुमको करार आये
जहा इतना किया है
आप ये भी करम कर दो
तुम अपनी याद से कहदो
न हरगिज़ बार बार आये
मगर तुमको करार आये
मगर तुमको करार आये.
ज़िन्दगी या तूफ़ान – हमारा क्या है हम तड़पे lyrics
Movie/album- ज़िन्दगी या तूफ़ान
Singers- आशा भोसले
Song Lyricists- नखशब जारचवी
Music Composer- शकत ाली देहलवी (नाशाद)
Music Director- शकत ाली देहलवी (नाशाद)
Music Label- सारेगामा
Starring/Cast- प्रदीप कुमार
Release on-