हमको छूने पास आइये
रग रग भर्ने पास आइये
हमको छूने पास आइये
रग रग भर्ने पास आइये
पास आकर कुछ
दिल को बहलाकर
हो कुछ बातें अरमान है
गम सब दे दे ऐसा है
हमपे तकल्लुफ़ हो
कुछ सिलसिला निकले
आप अगर पास आइये
डूबे भंवर में यूँ
जाने कहाँ निकले
आप अगर पास आइये
इतनी सी बस महफ़िल हो
आप इस दिल में शामिल हो
हमको छूने पास आइये
रग रग भर्ने पास आइये
थम जाए रात आधी
बढ़ जाए बात आधी
हमपे तकल्लुफ्फ़ हो
कुछ सिलसिला निकले
आप अगर पास आइये
डूबे भंवर में यूँ
जाने कहाँ निकले
आप अगर पास आइये
छू लेने से हरारत बढ़ी
कैसे कहे तुम्हें अजनबी
हो तुम ज़िन्दगी कब थी खबर
क्या था यकीन बांके लगन
बनके ख़ुशी
बस जाओगे मुझ में कही
हां छू लेने से हरारत बढ़ी
कैसे कहे तुम्हें अजनबी
हो तुम ज़िन्दगी कब थी खबर
क्या था यकीन बांके लगन
बनके ख़ुशी
बस जाओगे मुझमें कही
एक पल को पास आकर
कुछ दिल को बहलाकर
ऐसा कुछ कर लेते हैं
घर तुमको कर लेते हैं
हमको छूने पास आइये
रग रग भर्ने पास आइये
ो येह येह
यह चंद लम्हें भी
जल्द बीत जायेंगे
राहें जुदा हो जायेगी
हम साथ हो न हो
दिल से दुआ देंगे
खुशियों भरी हो ज़िन्दगी.
ज़िन्दग़गी रॉक्स – हम को छूने पास आइये lyrics
Movie/album- ज़िन्दग़गी रॉक्स
Singers- सुनिधि चौहान
Song Lyricists- मुदस्सर अज़ीज़
Music Composer- अनु मलिक
Music Director- अनु मलिक
Music Label- टी-सीरीज
Starring/Cast- सुष्मिता सेन
Release on- ६थ अक्टूबर