हम दिल का कँवल देंगे जिसको
होगा कोई एक हज़ारों में
सागर में कही ज्यों एक मोटी
जैसे चंदा एक सितारों में
ये रूप रंग की फुलवारी
उसके ही लिए ये फूल खिले
ये रूप रंग की फुलवारी
उसके ही लिए ये फूल खिले
सब कुछ देना है सौंप
उसे जिस दिन जिस पल वो आन मिले
बागों में उसी के चर्चे हैं
है उसकी बात बहारों में
ठंडी सी जलन मन के अंदर
मीठी सी कसक दिल में लेकर
ठंडी सी जलन मन के अंदर
मीठी सी कसक दिल में लेकर
हम खोज में उसकी नकल
है इन रहो और दोराहे पर
शायद वो आज ही मिलजाए
है प्यार का रंग नजरो में
शायद वो आज ही मिलजाए
है प्यार का रंग नजरो में
किसने दिल जीता ताकत से
चाहत कब आग से डरती हैं
नादाँ शिकारी क्या जाने
हिरानी किस राग पे मरती हैं
तलवार का जोर नहीं चलता हो
जाती हैं बात इशारों में
हम दिल का कँवल देंगे जिसको
होगा कोई एक हज़ारों में
सागर में कही ज्यों एक मोटी
जैसे चंदा एक सितारों में.
ज़िन्दगी – हम दिल का कँवल lyrics
Movie/album- ज़िन्दगी
Singers- लता मंगेशकर
Song Lyricists- शैलेन्द्र (शंकरदास केसरीलाल)
Music Composer- जयकिशन दयाभाई पंचाल
Music Director- जयकिशन दयाभाई पंचाल
Music Label- सारेगामा
Starring/Cast- राजेंद्र कुमार
Release on- २३र्ड अक्टूबर