Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
हर सांस सुलझ रही थी
उलझाने को तुम आ गए
जो आग बुझ रही थी
भड़काने को तुम आ गए
हर सांस सुलझ रही
थी उलझाने को तुम आ गए
जो आग बुझ रही थी
भड़काने को तुम आ गए
हर सांस सुलझ रही
थी उलझाने को तुम आ गए
जो आग बुझ रही थी
भड़काने को तुम आ गए
हर सांस सुलझ रही
थी उलझाने को तुम आ गए
जो आग बुझ रही थी
भड़काने को तुम आ गए
हर कदम पर हवा
है कठिन वासता
जीने का हौसला
दर्द का सिलसिला
साँस आज़ाद है
जीना दुशवार है
पहले दिन के लिए
बहुत प्यार है ये
दिन गिन के जी रहा
हूँ आज़माने तुम आ गए
मैं कब का मर चुका
बताने तुम आ गए
हर साँसे सुलझ रही
थी उलझाने को तुम आ गए
जो आग बुझ रही थी
भडकाने को तुम आ गए
कोई कहता यहाँ
ज़िन्दगी सज गयी
कोई कहता वह
ज़िन्दगी मिट गयी
एक तमन्ना यहाँ
एक तमन्ना वह
एक भरोसा यहाँ
और नफ़रत वह
मौसम खील रहता
दिल जलाने तुम आ गए
रस्ते पे मैं चल पड़ा
था बहकाने तुम आ गए
हर सांस सुलझ रही थी
उलझाने को तुम आ गए
जो आग बुझ रही थी
भडकाने को तुम आ गए
हर सांस सुलझ रही थी
उलझाने को तुम आ गए
जो आग बुझ रही थी
भडकाने को तुम आ गए.
ज़िंदा – हर सांस lyrics
Movie/album- ज़िंदा
Singers- कृष्णा बेउरा
Song Lyricists- समीर
Music Composer- शेखर रावजिआनी
Music Director- शेखर रावजिआनी
Music Label- टी-सीरीज
Starring/Cast- संजय दत्त
Release on- १२थ जनुअरी