Movie Name/Album Name- ज़माना दीवाना
Singer(s)- अभिजीत भट्टाचार्य
Song Lyrics- समीर
Composer- नदीम सैफी
Director- नदीम सैफी
Music Label- वीनस म्यूजिक
Starring/Cast – जीतेन्द्र
Released Date- २८थ जुलाई
ज़माना दीवाना – ज़माने को अब तक नहीं lyrics
ज़माने को अब तक नहीं है पता
अगर हो गयी हमसे कोई खता
ज़माने को अब तक नहीं है पता
अगर हो गयी हमसे कोई खता
कही शोर मच गया तो
क्या होगा क्या होगा क्या होगा
क्या होगा क्या होगा क्या होगा
ज़माने को अब तक नहीं है पता
अगर हो गयी हमसे कोई खता
कही शोर मच गया तो
क्या होगा क्या होगा क्या होगा
क्या होगा क्या होगा क्या होगा
देख न ऐसी नज़रों से
बेचैन दिल घबराता है
बिन तुझे देखे दिल पर
अब चैन कही न आता है
छोडो शरारत करना
ऐसे मोहब्बत कर ना
थोड़ा बहक जाने
दो नज़दीक तो आने दो
दीवाने ज़रा मुझको इतना बता
अगर अगर हो गयी हमसे कोई खता
ज़माने को अब तक नहीं है पता
अगर हो गयी हमसे कोई खता
कही शोर मच गया तो
क्या होगा क्या होगा क्या होगा
क्या होगा क्या होगा क्या होगा
क्यों करें न प्यार
हम मौक़ा भी है तन्हाई भी
धड़कने बेताब हैं
मौसम भी है अंगड़ाई भी
गोरी मेरा दिल कब से मोति चुरा लूँ लब से
बाहों में बाहें डाले
मुझको गले से लगा लो
तुम्हें देख कर हो रहा है नशा
अगर हो गयी हमसे कोई खता …
ज़माने को अब तक नहीं है पता
अगर हो गयी हमसे कोई खता
कही शोर मच गया तो क्या
होगा क्या होगा क्या होगा.
https-//www.youtube.com/watch?v=VviASyAN4Fg