जिसे मौत आयी सकूँ मिल गया
सकूँ मिल गया
जिसे मौत आयी सकूँ मिल गया
सकूँ मिल गया
के मुरझा गया फूल तो खिल गया
के मुरझा गया फूल तो खिल गया
तडपते वही है जो मरते नहीं
ज़माने से कुछ लोग डरते नहीं
ज़माने से कुछ लोग डरते नहीं
किसी की भी परवाह करते नहीं
ज़माने से कुछ लोग डरते नहीं
ज़माने से कुछ लोग डरते नहीं
कहे और क्या हम तो हैरान है
कहे और क्या हम तो हैरान है
कहे और क्या
कहे और क्या हम तो हैरान है
खुदा जाने कैसे
खुदा जाने कैसे ये इंसान है
खुदा जाने कैसे ये इंसान है
कभी टूट कर जो
कभी टूट कर जो बिखरते नहीं
ज़माने से कुछ लोग डरते नहीं
ज़माने से कुछ लोग डरते नहीं
निगाहों में मौसम है
बरसात का बरसात का
निगाहों में मौसम है बरसात का
बने कुछ बहाना मुलाकात का
जुदाई में अब दिन
जुदाई में अब दिन गुजरते नहीं
ज़माने से कुछ लोग डरते नहीं
ज़माने से कुछ लोग डरते नहीं
कई ज़िन्दगी से है हारे हुए
कई ज़िन्दगी से है हारे हुए
कई ज़िन्दगी के है मरे हुए
सभी मौत आने से मरते नहीं
ज़माने से कुछ लोग डरते नहीं.
ज़रा सी ज़िन्दगी – ज़माने से कुछ लोग lyrics
Movie/album- ज़रा सी ज़िन्दगी
Singers- क. ज. येसुदास (कात्तास्सेरी जोसफ येसुदास)
Song Lyricists- आनंद बक्शी
Music Composer- लक्समिकान्त शान्ताराम कुंडालकर (लक्समिकान्त प्यारेलाल)
Music Director- लक्समिकान्त शान्ताराम कुंडालकर (लक्समिकान्त प्यारेलाल)
Music Label- सारेगामा
Starring/Cast- मजहर खान
Release on-