Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Movie Name/Album Name- ज़िद
Singer(s)- सुनिधि चौहान
Song Lyrics- शकील आज़मी
Composer- शारिब साबरी
Director- शारिब साबरी
Music Label- सोनी म्यूजिक
Starring/Cast – करणवीर शर्मा
Released Date- २८थ नवंबर
ज़िद – ज़िद (टाइटल) lyrics
चाहूं तुझे खुद से ज़्यादा
मुझसे ज़्यादा तू है मेरा
दिल की यह जिद भी है
होक रहे तू भी मेरा
ा मैं हो जाऊं तू
नज़रें मिला
मैं तुझको नज़र
ाउन तुझमे भी
चाहूं तुझे
खुद से ज़्यादा
मुझसे ज़्यादा तू है मेरा
दिल की ये ज़िद भी है
होक रहे तू भी मेरा
मेरा है तू बस है मेरा
कहीं भी जाऊं
मुझमे ही याद
पत्थर हूँ मैं
ा तोड़ के मुझे
आइना बना ज़रा
ओ चहुँ तुझे
खुद से ज़्यादा
मुझसे ज्यादा तू है मेरा
दिल की यह जिद भी है
होक रहे तू भी मेरा
आएगा जो अपने दरमियान
गिर पडेगा उसमपे आसमान
हाँ हाँ रे हाँ
ा करे गुणाः चल कहीं
हम कोई फरिश्ता तोह नहीं
न न रे ना
यूँ न हो जाए संग
हम ख़ुदी में ख़तम
चाहूं तुझे खुद से ज़्यादा
मुझसे ज्यादा तू है मेरा
दिल की ये ज़िद भी है
होक रहे तू भी मेरा.