ज़िन्दगी और मौत दोनों – ज़िन्दगी और मौत lyrics

ज़िन्दगी और मौत दोनों एक है
दिल अगर लगता न हो संसार में

ज़िन्दगी और मौत दोनों एक है
दिल अगर लगता न हो संसार में
ज़िन्दगी और मौत दोनों एक है

क्या भरोसा जिंदगी के साथ का
क्या भरोसा जिंदगी के साथ का

दिल के तारो की हसि आवाज़ का
दो घडी की वह्मादि है वह की
दो घडी की वह्मादि है वह की

इसके आगे कुछ नहीं जनकर में
ज़िन्दगी और मौत दोनों एक है

हर किसी दिल में ख़ुशी मिलती नहीं
आईने टुटे भी होते है कही

हर किसी दिल में ख़ुशी मिलती नहीं
आईने टुटे भी होते है कही

बेचने वालो नजर से काम लो
फूल भी उलझे हुए है हर में

ज़िन्दगी और मौत दोनों एक है
दिल अगर लगता न हो संसार में
जिंदगी और मौत दोनों एक है

शमा से पूछे कोई दिल की लगी
शमा से पूछे कोई दिल की लगी

कब जली थी और कैसे बुझ गयी
ग़म की मंज़िल है कठिन है उसके लिए
ग़म की मंज़िल है कठिन है उसके लिए

जिसको खुसिया मिल चुकी हो प्यार में
ज़िन्दगी और मौत दोनों एक है

दिल अगर लगता न हो संसार में
ज़िन्दगी और मौत दोनों एक है.

ज़िन्दगी और मौत – ज़िन्दगी और मौत दोनों lyrics

Movie/album- ज़िन्दगी और मौत
Singers- आशा भोसले
Song Lyricists- शकील बदायूंनी
Music Composer- रामचंद्र नरहर चितलकर (स. रामचंद्र)
Music Director- रामचंद्र नरहर चितलकर (स. रामचंद्र)
Music Label- सारेगामा
Starring/Cast- प्रदीप कुमार
Release on-

Leave a Reply