Movie Name/Album Name- ज़िद्दी
Singer(s)- लता मंगेशकर
Song Lyrics- राजा मेहदी अली खान
Composer- खेमचंद प्रकाश
Director- खेमचंद प्रकाश
Music Label- सारेगामा
Starring/Cast – देव आनंद
Released Date- १३थ जुलाई
ज़िद्दी – ज़िन्दगी का आसरा समझे lyrics
ज़िन्दगी का आसरा समझे
तुझे ओ बेवफा
ज़िन्दगी का आसरा समझे
तुझे ओ बेवफा
बड़े नादाँ थे हम
हाय समझे भी तो क्या समझे
बड़े नादाँ थे हम
हाय समझे भी तो क्या समझे
मोहब्बत में हमें तक़दीर ने
धोखे दिए क्या क्या
धोखे दिए क्या क्या
मोहब्बत में हमें तक़दीर ने
धोखे दिए क्या क्या
धोखे दिए क्या क्या
जो दिल का दर्द था
उस दर्द को दिल की दवा समझे
जो दिल का दर्द था
उस दर्द को दिल की दवा समझे
हमारी बेबसी ये कह रही है
हाय रो रो के
हमारी बेबसी ये कह रही है
हाय रो रो के
डुबोया उसने कास्टि को
जिसे हम अपना ख़ुदा समझे
डुबोया उसने कास्टि को
जिसे हम अपना ख़ुदा समझे
किदर जाये के इस दुनिया में
कोई भी नहीं अपना
उसी ने बेवफाई की
जिसे जाने वफ़ा समझे
उसी ने बेवफाई की
जिसे जाने वफ़ा समझे
तुझ ओ बेवफा हम
ज़िनदगी का आसरा समझे.
https-//www.youtube.com/watch?v=_RjhMqg6yvM