Title: Aaine ke sau Tukde karake hamane dekhe hain
Film: Maa
Music Director:
Lyricist: Hasrat Jaipuri
Singer(s): Kumar Sanu
Lyrics :
आइने के सौ टुकड़े करके हमने देखे हैं -२
एक में भी तन्हा थे ( सौ में भी अकेले हैं ) -२
आइने के सौ टुकड़े …
जो बना था एक साथी वो भी हमसे छूटा है
बेवफ़ा नहीं जो वो ( फिर क्यूँ हमसे रूठा है ) -२
खोई खोई आँखों में आँसुओं के मेले हैं
एक में भी तन्हा थे …
उसका क्या हाल होगा यही ग़म सताता है
( दर्द बढ़ता जाता है ) -२
ज़िन्दगी की राहों में लोग हमसे खेले हैं
एक में भी तन्हा थे …
हर तरफ़ उजाला है दिल में एक अंधेरा है
सामने वो कब आएगा ( जो छुपा सवेरा है ) -२
मेरा दिल जिगर देखो कितने दर्द झेले हैं
एक में भी तन्हा थे …