Aao Kabhi Haveli Pe Song Detail
Song Title: Aao Kabhi Haveli Pe Lyrics
Singers: Badshah, Nikhita Gandhi, Sachin-Jigar
Music: Sachin-Jigar
Lyrics: Badshah, Jigar Saraiya
Music Label: T-Series
Aao Kabhi Haveli Pe Lyrics in Hindi
आओ आओ ना बेबी
आओ आओ ओ ओ..) x 4
बस ये बता दे
काहे दिखाए तन्त्रुम
तू जो बोले तो
तेरे पीछे मंजनू हो जाऊं
कहने मैं आती
है हमको थोड़ी सी शर्म
but तेरी गोदी का
पिल्लो बना के सो जाऊं
हो कहते आये हम तो फ़रवरी से
निकलो कभी डार्लिंग चंदेरी से
तनिक आओ कभी हवेली पे..
ओ हो आये हाय.. ओहो
आओ कभी हवेली पे
आये हाय आ गया आ गया
आओ कभी हवेली पे..
अरे सोते सोते भूख लगी
खा लो बेबी मूंगफली
मूंगफली में दाना नहीं
किसी को कुछ भी बताना नहीं
जो बोलेगी कर दूंगा
पर करना सब चुपचाप है
दिल विल तेरा चुराना नहीं
क्योंकि चोरी करना पाप है
पाप है
तेरा यार सभी का बाप है
आज रात का ड्रेस कॉड है
लाल चोली में आँख मिचोली
बन जाऊं मैं अनुष्का
और तू बन जाये कोहली
पर लगना तू लिट् af तू
बन ठन आजा asap तू
डोलो अकेले नहीं
तुम यार दोस्त के साथ पधारो
I got my सखियाँ
है प्लान हाज़ारों तुम रात संवारो
पर लगना तू लिट् af तू
बन ठन आजा asap तू
सेटिंग है सीधी तेरी सहेली से
झुमका मंगवाया हमने बरेली से
तनिक आओ कभी हवेली पे
आ गया.. देखो ना आ गया
आ गया.. देखो ना
आओ कभी हवेली पे
आ गया.. देखो ना आ गया
आ गया.. देखो ना
आओ कभी हवेली पे
आओ आओ ना बेबी
आओ आओ ओ ओ..
आओ आओ ना बेबी
आओ आओ ओ ओ..
ओये होए आ गया
आओ आओ ना बेबी
आओ आओ ओ ओ..
आ गया
आओ आओ ना बेबी
आओ आओ ओ ओ..