Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
गाना: अब ना फिर से
फिल्म: हेक्ड़,
गायक: यासर देसाई,
गीतकार: अमजद नदीम,
संगीतकार: अमजद नदीम आमिर,
Ab Na Phir Se Lyrics in Hindi
अब ना दिल को किसी की आदत हो
अब ना दिल को किसी की आदत हो
अब ना फिर से कभी मोहब्बत होअब ना दिल को किसी की आदत हो
अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो
इतनी भी ख़्वाहिश ना रही
किसी से चाहत हो
तेरी मुझको ना अब ज़रूरत हो
तेरी मुझको ना अब ज़रूरत हो
अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो
दर्द के साये में
मिलती अब राहत है
तेरी तमन्ना नहीं
तुझसे जुदा होके सीखा अब जीना है
एक तू ज़रूरी नहीं
हिंदी ट्रैक्स डॉट इन
इतनी भी ख़्वाहिश ना रही
किसी की हसरत हो
दिल पे तेरी ना अब हुकूमत हो
दिल पे तेरी ना अब हुकूमत हो
अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो
अब ना दिल को किसी की आदत हो
अब ना फिर से कभी मोहब्बत हो