गाना: अकेला
फिल्म: इंडिया मोस्ट वांटेड
गायक: अभिजीत श्रीवास्तव
गीतकार: अमिताभ भट्टाचार्य
संगीतकार: अमित त्रिवेदी
Akela Song Lyrics in Hindi
साथ तेरा ना कोई दे अगर
नाम तेरा ना कोई ले अगर
अकेला है तो क्या
अकेला भी है तू काफी, काफी
हार जाने की तुझे क्यूँ फिकर
हार जाने से पहले ना मुकर
अकेला है तो क्या
अकेला भी है तू काफी, काफी
हिम्मत जुटा..
करेगा खुदा..
मदद तेरी..
तू करता जा फर्ज़ अदा
हो हो..
ओहो.. ओहो.. ओहो..
हो.. सूरज अभी तक डूबा नहीं
लड़ने से तू भी ऊबा नहीं
घुटने ना टेके आस तेरी
जब तक है सांस तेरी
कर डर को तू अपने दफ़न
बाँध सर पे तू अपने कफ़न
अकेला है तो क्या
अकेला भी है तू काफी, काफी
हार जाने की तुझे क्यूँ फिकर
हार जाने से पहले ना मुकर
अकेला है तो क्या
अकेला भी है तू काफी, काफी
हिम्मत जुटा..
करेगा खुदा..
मदद तेरी..
तू करता जा फर्ज़ अदा
ओहो..
तू करता जा फर्ज़ अदा
Music Video of Akela