Song Detail
गाना: अंग्रेज़ी लव शव
फिल्म: द एक्स्ट्रा ओडीनरि जर्नी ओफ़ द फ़क़ीर
गायक: अमित त्रिवेदी, जोनिता गांधी
गीतकार: अन्विता दत्त
संगीतकार: अमित त्रिवेदी
Angrezi Luv Shuv Song Lyrics Hindi
कल मेरे परसों से यूँ खिड़की पे खड़े हैं
ख़्वाबों के परदों से यूँ राहों को घूरे हैं
कब तू आये और वो तुझको रोकेंगे
गुफ़्तगू शुरू होगी एंड देन फिर
अंग्रेज़ी लव शव हो
अंग्रेज़ी लव शव हो..कल मेरे परसों से यूँ खिड़की पे खड़े हैं
ख़्वाबों के परदों से यूँ राहों को घूरे हैं
कब तू आये और वो तुझको रोकेंगे
गुफ़्तगू शुरू होगी एंड देन फिर
अंग्रेज़ी लव शव हो
अंग्रेज़ी लव शव हो..
भूल भुलाइया से ये बातें तू जो करे
सोच समझ के परे असर हैं करे
ऐ सुन ले ओ बावरी तेरी तो चाकरी
उम्र भर मैं करूँ तू मौक़ा तो दे
ऐ पल मेरे लमहों से
सवाल ये करे हैं
जबसे तू दिखी है
क्यूँ बट बन के खड़े हैं
उनकी बचकानी सी हसरतें ये हैं
गुफ़्तगू शुरू होगी एंड देन फिर
अंग्रेज़ी लव शव हो
अंग्रेज़ी लव शव हो
अंग्रेज़ी लव शव हो
अंग्रेज़ी लव शव हो