गाना: और कुछ बाकी
गायक: यस्सेर देसाई
गीतकार: देव नारायण
संगीतकार: हर्षित सक्सेना
Aur Kuch Baki Song Lyrics in Hindi
लफ्जों से कुछ ना बताना
अंखियों में मुस्कुराना
लफ्जों से कुछ ना बताना
अंखियों में मुस्कुराना
हो गया रे तुझसे प्यार
दिल गया मैं तुझपे हार
हो गया रे तुझसे प्यार
दिल गया मैं तुझपे हार
ओ पिया.. ओ पिया..
और कुछ बाकी हो तो बोलो
ओ पिया..
और कुछ बाकी हो तो बोलो
ओ पिया..
और कुछ बाकी हो तो बोलो
नैनो के किनारे किनारे
चाहतों के धारे धारे
आकर बसा रे मेरी धडकनों में तू..
नींदिया की चोरी भी की
और सीना जोरी भी की
शामिल हुआ रे कैसे
दुश्मनों में तू..
मीठी मीठी तकरार
फिर भी है इंतजार
मीठी मीठी तकरार
फिर भी है इंतजार
ओ पिया.. ओ पिया..
और कुछ बाकी हो तो बोलो
ओ पिया..
और कुछ बाकी हो तो बोलो
ओ पिया..
और कुछ बाकी हो तो बोलो
रूठना मनाना तेरा
प्यार का खजाना मेरा
सतरंगी ख्वाबों की है
तू मेरी दास्तां..
मेरी नज़र में तू ही
शामो-सेहर में तू ही
है रे मोहब्बत तुझसे
बेइन्तेहाँ..
मेरी धड़कन का हर तार
बोले तुझसे है प्यार
मेरी धड़कन का हर तार
बोले तुझसे है प्यार
ओ पिया.. ओ पिया..
और कुछ बाकी हो तो बोलो
ओ पिया..
और कुछ बाकी हो तो बोलो
ओ पिया..
और कुछ बाकी हो तो बोलो
Music Video of Aur Kuch Baki