Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Song Title: BamBholle
Singer: Viruss
Lyrics: Ullumanati
Music: Ullumanati
Music Label: Zee Music Company3
Bam Bhole Lyrics in Hindi
अकाल मृत्यु मरता
काम करता जो चंडाल का
काल उसका क्या बिगाड़े
भक्त जो महाकाल का
अकाल मृत्यु मरता
काम करता जो चंडाल का
काल उसका क्या बिगाड़े
भक्त जो महाकाल का
अकाल मृत्यु मरता
काम करता जो चंडाल का
काल उसका क्या बिगाड़े
भक्त जो महाकाल का
अकाल मृत्यु मरता
काम करता जो चंडाल का
काल उसका क्या बिगाड़े
भक्त जो महाकाल का
बम भोले बम बम
बम भोले बम बम
भोले की मस्ती में हम
बम भोले बम बम
बम भोले बम बम
बम भोले बम बम
भोले की मस्ती में हम
बम भोले बम बम
भोले की मस्ती में नाचेंगे सारे
भोले हारेंगे जो कष्ट तुम्हारे
भोले के नाम पे चलती ये दुनिया
पार लगेगा के भोले के सहारे
भोले के नाम के दीवाने हुए हम
फिर भूल गये हम तो सारे ज़िंदगी के गम
तुझे देंगे भोले दर्शन साक्षात सामने
जैसे हनुमान जी को दिए श्री राम ने
भोले की भक्ति मैं मिलके सारे आज बोलें
हर हर महादेव महाकाल बम बोले
बम भोले
बम भोले
बम भोले
बम बम भोले
बम बम भोले
बम बम बम बम बम बम बम
बम बम बम बम बम बम भोले
मुझपे चढ़ा है बस भोले का रंग
हर कण में हर क्षण में
है भोले मेरे संग
लेके तेरा नाम भक्ति में तेरे ही रहा हूँ
सबकुछ छोड़ के शक्ति में तेरी जी रहा हूँ
बम बम बम भोले भोले