Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Bandhu Tu Mera Lyrics in Hindi- Jawaani Jaaneman | Yasser Desai
Detail
Song: Bandhu Tu Mera
Movie: Jawaani Jaaneman
Singer: Yasser Desai
Lyrics: Devshi Khanduri
Music: Gourov Roshin
Label: Tips Music
Lyrics in Hindi
खुदगर्जियाँ से भरे
आज लम्हेएँ चुरा ले सभी
कल की करें हम क्यों फिकर
साथ लम्हें बिता ले अभी
ना करे कोई वादा
ना थोड़ा ना ही ज़्यादा
आना है तो आजा
क्या है सोचतान आएं
ओह बंधु तू मेरा मेरा
है तुझसे दिल का वास्ता
तेरे संग होने से
I’m Always Happy
हैप्पी हैप्पी
ओह बंधु तू मेरा मेरा
है तुझसे दिल का वास्ता
तेरे संग होने से
I’m Always Happy
हैप्पी हैप्पी
हैप्पी हैप्पी..
बातें खुशी गम की डगर
साथ रोये हँसे ऐसा अपना सफर
ओह बातें खुशी गम की डगर
साथ रोये हँसे ऐसा अपना सफर
बेढंगीयां बदमाशियां
साथ होने से लगती सही है मगर
हैं उल्टे कारनामे अपने कई फसाने
आ गाये मिलके गाने
क्या है सोचतान आएं
ओह बंधु तू मेरा मेरा
है तुझसे दिल का वास्ता
तेरे संग होने से
I’m Always Happy
हैप्पी हैप्पी
ओह बंधु तू मेरा मेरा
है तुझसे दिल का वास्ता
तेरे संग होने से
I’m Always Happy
हैप्पी हैप्पी
हैप्पी हैप्पी..