Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Song Credit
Song : Beech Raaste Lyrics
Singer : Armaan Malik & Nikhita Gandhi
Music : Salim – Sulaiman
Lyrics : Niranjan Iyengar
Beech Raaste Lyrics in Hindi
मंज़िलों ने राहों को चुना
धड़कनों ने बाहों को चुना
खुल गए ख़्वाबों के सिरे
बीच रास्ते.. बीच रास्ते..
लकीरों से हम मुड़ गए
बहकते ये कदम जुड़ गए
लकीरों से मुड़ गए
बहकते कदम जुड़ गए
ये क्या फ़साना कह गए
बीच रास्ते..
बीच रास्ते.. बीच रास्ते..
बीच रास्ते.. बीच रास्ते..
बीच रास्ते..
बीच रास्ते..
तुम कहाँ हो हम कहाँ है क्या पता
हर कड़ी का पूछते हो क्यूँ पता
चलने दो ख्वाहिशों का सिलसिला
जो मिलेगा लूट ले तू वो मज़ा
सवालों से क्यूँ लड़ गए
लड़ गए
जवाबों पे यूँ अड़ गए
अड़ गए
सवालों से क्यूँ लड़ गए
जवाबों पे यूँ अड़ गए
रातों को ख्वाबों से चुने
बीच रास्ते..
बीच रास्ते.. बीच रास्ते..
बीच रास्ते.. बीच रास्ते..
बीच रास्ते..बीच रास्ते..
मंज़िलों ने राहों को चुना
मंज़िलों ने राहों को चुना
धड़कनों ने बाहों को चुना
धड़कनों ने बाहों को चुना
खुल गए ख़्वाबों के सिरे
बीच रास्ते.. बीच रास्ते..
बीच रास्ते.. बीच रास्ते..
बीच रास्ते.. बीच रास्ते..