Bezubaan Kab Se Song Detail
Song: Bezubaan Kab Se
Movie: Street Dancer 3D
Singer: Jubin Nautiyal, Sidharth Malhotra
Music: Jigar Saraiya
Featuring Artists: Varun Dhawan, Shraddha Kapoor
Label: T-Series
स्ट्रीट डांसर 3D Lyrics in Hindi
समझ ना मुझे समझ ना मुझे
समझ ना मुझे हल्का रे
संभाल के ज़रा संभाल के ज़रा
संभाल के ज़रा रहना रे
सीने में है दरिया
है कोई ना और जरिया
कह दूंगा जो नहीं कहा कभी
बेज़ुबान बेज़ुबान
बेज़ुबान कब से मैं रहा
बेगुनाह सेहता मैं रहा
बेज़ुबान कब से मैं रहा
बेगुनाह सेहता मैं रहा
जुनून मेरा है एक दरियां
दरियां है रोके से रुकना नहीं
तूफान के आगे झुकना नहीं
चीर के तूफान के पार ले जाएगा
नाचना मेरी जुबानी है नाचना
है मेरा दाना है पानी है नाचना
नशा कहूँ तो तूफानी है
नाचना
मैं राजा हू मेरी रानी है नाचना
नाचना मेरा सम्मान है नाचना
तीर से छूटा कमान है नाचना
मेरा धर्म और ईमान है नाचना
एक ही मेरा भगवान है नाचना
भगवान है नाचना
बात ले बात ले
कट जाएंगे पर हम अब झुकने वाले नहीं
हम एक थे एक थे
हम एक है एक है
तेरी बातों से तो हम बाटने वाले नहीं
सीने में है दरिया
है कोई ना और जरिया
कह दूंगा जो नहीं कहा कभी
बेज़ुबान बेज़ुबान
बेज़ुबान कब से मैं रहा
बेगुनाह सेहता मैं रहा
बेज़ुबान कब से मैं रहा
बेगुनाह सेहता मैं रहा