Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Bhula Na Teri Baatein Song Lyrics Hindi Stebin Ben भुला ना तेरी बातें
Details :
Song: Bhula Na Teri Baatein
Music: Anjjan Bhattacharya
Lyrics: Kumaar
Full Lyrics :
दिल को दिया है दिलासा
आएगा फिर जाने वाला
बिचड़ा है जो रंगों से
मौसम है वो आने वाला
जितनी भी हैं दूरियाँ
होने लगी बेअसर
यह जो तेरी याद है
अब है मेरी हुंसफर
भुला ना तेरी बातें दिल
भुला ना तेरी बातें
अभी भी हैं नयी सी
पुरानी मुलाक़ातें
भुला ना तेरी बातें दिल
भूला ना तेरी बातें
अभी भी हैं नयी सी
पुरानी मुलाक़ातें
बीते जो लम्हे वो
आखों के कोने में
ठहरे हैं बनके नामी
चलती थी संग तेरे
सीने में तेरे बिन
धड़कन है अब वो थमी
तू गयी सब गया
जीने को कुच्छ नही
दे रही हौसला
हैं उम्मीदें जो बचीं
तूने लिखे जो मुझे
खत वो मेरे पास हैं
मिलती हैं बारिश भी पर
मुझको तेरी प्यास है
भुला ना तेरी बातें दिल
भुला ना तेरी बातें
अभी भी हैं नयी सी
पुरानी मुलाक़ातें
भूला ना दिल
भूला ना दिल
भुला ना तेरी बातें दिल
भुला ना तेरी बातें
अभी भी हैं नयी सी
पुरानी मुलाक़ातें