CHAMPION Lyrics in Hindi – Parichay, Pardhaan, RAGA, Haji Springer, Ace aka Mumbai

CHAMPION Song Detail
Singer Parichay, Pardhaan, RAGA, Haji Springer, Ace aka Mumbai
Music Parichay
Director Zachary Guy
Genre Hip-Hop (Rap)
Music Label Sony Music India

चैंपियन Lyrics in Hindi

योउ वाना बे थे बेस्ट ओवर थे ग़मे
आंड फोर्स ऑफ ग्लोरी बे आ लेजेंड सो वेन
थे टोल्ड युवर स्टोरी इट’स आ स्टोरी ऑफ आ चॅंपियन
चॅंपियन… चॅंपियन…
रातों को जाग जाग के खुदी को मार मार के
आख़िर तैयार कर लिया..
अपने अंदर साल साल से डिसिप्लिन डाल डाल के
जीत का आज़ार भर लिया..

संभाल अखाड़े में हर पल हमें है ये फिकर
हाल क्या होगा दुश्मन का..
आस्मा पे लिख देना फ़ना भी हो तो क्या
जहा ये रखेगा याद..

पैदा हुए तहे चॅंपियन.. हो.. हो..
ज़िंदा है तो है चॅंपियन हो.. हो..
मरेंगे तो भी चॅंपियन हो.. हो..
लड़ेंगे तो भी चॅंपियन हो.. हो..
पैदा हुए तहे चॅंपियन.. हो.. हो..

मुझे मारनी है बाजी कल नहीं आज ही
ये सोच मेरी ताजी शांत है नाज़ी
छ्होरा है काम काजी लिखू अछा जी
कोई बोले पाजी कोई बोले उस्ताद जी
परणाम जी आस सलामू अलकूम
पर्धान जी अविश्वसनिया करते हो काम जी
उछा कर दिया गाँव का नाम जी..

पर मैं हवा में ना आता ब्रो
कयडे पर ध्यान से चलता ब्रो
बिना बात का ना करो दिमाग़ का ब्रो
बाँट लेता आधा जितना कमाता ब्रो
मैं आदि हो चुका कामयाबी का भूखा नहीं
मारा है तुक्का जो बोला वो हुआ
आपकी दुआ खोदेंगे कुआ
जो भूखा उसकी फाड़ देंगे गुदा
जान हातेली पे काम डेली के
गाड़ के किल्ले चाँद पे चले प्राण
दे देंगे ले भी लेंगे सम्मान के लिए..

पैदा हुए तहे चॅंपियन.. हो.. हो..
ज़िंदा है तो है चॅंपियन हो.. हो..
मरेंगे तो भी चॅंपियन हो.. हो..
लड़ेंगे तो भी चॅंपियन हो.. हो..
पैदा हुए तहे चॅंपियन.. हो.. हो..

बॅन बैठा मैं खुस मिजाज़
जिस पाल से अम्मी ने लिख थे कुछ खिताब
बचे हिसाब बचे ही पास
कुछ च्छूते कुछ बने दुख का साथ
मेरी फ्रीडम तेरी फ़रारी की धूमसे तेज़
सुन मेरे बोल मैने लिखे खून के लेख
सूं में घुस के मैने कस्स के लगाए दम
नहीं पड़े होते साबद किताबी धूल मैं
हमारे बारे में किसी से जाके पूछ ले
परिचय और मैं दोनो अलग ही ज़ोन मैं
तू भले किसी का भी फन हो
तू जान ले हैवान हूँ मैं
खा जौंगा जो मिलेगा धूल में..

हन मैं कातिल हूँ करता कबूल मैं
मार दिए कॉयार वियर आज भी फ़िज़ूल मैं
मैं हर जीत में विस्वश नहीं रखता
मैं लड़ता हूँ अंत्त तक जब तक जुनून है..

पैदा हुए तहे चॅंपियन.. हो.. हो..
ज़िंदा है तो है चॅंपियन हो.. हो..
मरेंगे तो भी चॅंपियन हो.. हो..
लड़ेंगे तो भी चॅंपियन हो.. हो..
पैदा हुए तहे चॅंपियन.. चॅंपियन

स्प्रिंगरर
युवर ड्रीम चेक
गॉट योउ मान..

मैं चॅंपियन
नो 1 सामने आके लडूँगा
जो मेरे मॅन में है बोल देता हूँ
कभी ना किसी से डरँगा
सबकी मैं फाड़ुना बेटे तू देख
मैं सूपर स्प्रिंगरर ना कोई मिस्टेक

चिल्लम मेरे हाथ में जो यार मेरे साथ है
वो करते ना ज़्यादा बातें.. क्यूंकी हम तो..

पैदा हुए तहे चॅंपियन.. हो.. हो..
ज़िंदा है तो है चॅंपियन हो.. हो..
मरेंगे तो भी चॅंपियन हो.. हो..
लड़ेंगे तो भी चॅंपियन हो.. हो..
पैदा हुए तहे चॅंपियन…चॅंपियन

कौन हूँ मैं मैं हूँ चॅंपियन
जैसे कोनर मग ग्राददर
मैं बोनापार्ट नेपोलियन और ** में वेदर
वो अकचे मैं बेहतर मैं रहता नहीं सहकार
मैं सुनता नहीं लेकर मैं लेता कह कर..
पिच्चे से निच्चे से सीखे तरीके ये
ये फीके थे तिके फिर भी ना भीगे
हीरे है चीते है सूद्ढ़ देसी गीयी के है
हर के भी जीते दम तोड़ते ना पीते
छ्होकरे गली के करते जो चाहत
करते ना बातें बॅस करके दिखाते..

दीं अपनी लिखरा और मैं सिखरा
यह है दिखरा ये ज़मीर है ना बिगड़ा
बेफ़िक्रा है यह जिगरा.. जिगरा..
जीटा हूँ आज जैसे कल सब ख़तम.. ख़तम..
दुनिया है ख्वाब पकड़ अंदर हो दम..

पैदा हुए तहे चॅंपियन.. हो.. हो..
ज़िंदा है तो है चॅंपियन हो.. हो..
मरेंगे तो भी चॅंपियन हो.. हो..
लड़ेंगे तो भी चॅंपियन हो.. हो..
पैदा हुए तहे चॅंपियन…!

CHAMPION Video

Leave a Reply