Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Chandrakanta Title Song Lyrics in Hindi -चंद्रकान्ता की कहानी-Chandrakanta (चंद्रकांता) 1994 full title song by sandeep patharia(sam)
चंद्रकांता का ये गाना ।
बड़ा लगता है पुराना ।
ये पुराना होकर भी ।
बड़ा लगता है सुहाना । ❤️ 🙂
Details :
Singer: sandeep patharia
Serial : Chandrakanta
Singer : Sonu Nigum
Label : दुरदर्शन
Full Lyrics :
चंद्रकांता की कहानी
ये माना के पुरानी
ये पुरानी होकर भी
बड़ी लगती है सुहानी
नौगड़, बिजयगड़ में थी तकरार
नौगड़ का था जो राजकुमार
चंद्रकांता से करता था प्यार
नौगड़ का था जो राजकुमार
चंद्रकांता से करता था प्यार
यहाँ चाहत, वहां नफ़रत
यहाँ साजिश, वहां हिम्मत
कहीं मिलती नहीं राहत
हर कदम पर क़यामत
ऐसे माहौल में
राजकुमार की याद में
जल रही है चंद्रकांता
ऐसे माहौल में
राजकुमार की याद में
जल रही है चंद्रकांता