चुप चुप के न देखो बलमा
लाज़ मोहे लगे
चुप चुप के न देखो बलमा
लाज़ मोहे लगे
मोरे गाल है गोर गोर
नैनो में गुलाबी डोरे
मोरे गाल है गोर गोर
नैनो में गुलाबी डोरे
दोरे रे दोरे दोरे रे दोरे
न देखो बलमा
लाज़ मोहे लगे
चुप चुप के न देखो बलमा
लाज़ मोहे लगे
छुप जाये जेक कही
अपना पराया कोई न हो
छुप जाये जेक कही
अपना पराया कोई न हो
चुप गए तुम क्यों
चुप चुप के न देखो बलमा
लाज़ मोहे लगे
चुप चुप के न देखो बलमा
लाज़ मोहे लगे
चुप सी फिरू मैं लाज की मारी
चुप सी फिरू मैं लाज की मारी
हस्ती है मुझ पर दुनिया सारी
हस्ते हो तुम भी मोरे सियां
जब अपना पराया कोई नहीं
चुप गए तुम क्यों
चुप चुप के न देखो बलमा
लाज़ मोहे लगे
चुप चुप के न देखो बलमा
लाज़ मोहे लगे
चुप गया चंदा बुझ गए तारे
चुप गया चंदा बुझ गए तारे
जाऊ कहा छाये अँधियारे
मौत भी छुप गयी जेक कही
जब अपना पराया कोई नहीं
चुप गए तुम क्यों
चुप चुप के न देखो बलमा
लाज़ मोहे लगे
चुप चुप के न देखो बलमा
लाज़ मोहे लगे.
Chhup Chhup Ke Na Dekho-Zindagi Ke Mele-1956 Lyrics
Movie/album- ज़िंदगी के मेले
Singers- लता मंगेशकर
Song Lyricists- तनवीर नक़वी
Music Composer- चित्रगुप्त श्रीवास्तव
Music Director- चित्रगुप्त श्रीवास्तव
Music Label- सारेगामा
Starring/Cast- स्येद कमल
Release on-