Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
गाना: धड़कने मेरी
गायक: यस्सर देसाई, असीस कौर
गीतकार: अनजान सगरी, नूही खान
संगीतकार: रशीद खान
Dhadkanein Meri Song Lyrics in Hindi
ये जो मुझपे हुआ है तेरा ही करम
बन गया तू मेरी चाहतों का हरम
ये जो मुझपे हुआ है तेरा ही करम
बन गया तू मेरी चाहतों का हरम
धड़कनें मेरी बस में रही ना सनम
धड़कनें मेरी बस में रही ना सनम
रख लेना मेरी ख्वाहिशों का भरम
तुझको पाने को मचले ये दिल हरदम
(धड़कनें मेरी बस में रही ना सनम) x 5
आ..
मेरी आँखों को ख्वाबों से भर दे ज़रा
अपने लम्हें मेरे नाम कर दे ज़रा
मेरी आँखों को ख्वाबों से भर दे ज़रा
अपने लम्हें मेरे नाम कर दे ज़रा
ठहरे ठहरे से हैं रास्ते इन दिनों
बेसफ़र हूँ मुझे भी सफ़र दे ज़रा
बेसफ़र हूँ मुझे भी सफ़र दे ज़रा
बिन तेरे होती है मेरी पलकें ये नम
मेरी बेचैनियाँ आके कर दे तू कम
(धड़कनें मेरी बस में रही ना सनम) x 5
ज़िन्दगी को बोहत है ज़रूरत तेरी
पड़ गयी है इसे अब तो आदत तेरी..
ज़िन्दगी को बोहत है ज़रूरत तेरी
पड़ गयी है इसे अब तो आदत तेरी
मेरे एहसास पे कर ज़रा बारिशें
मुझको रहती है हर पल शिद्दत तेरी
मुझको रहती है हर पल शिद्दत तेरी
मेरा तेरे लिए ही हुआ है जनम
अब तेरी तरफ ही उठेंगे कदम
(धड़कनें मेरी बस में रही ना सनम) x 5
ओ.. हम्म..