Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Ehsan Tera Hoga Mujh Par Song Detail
Song Title: Ehsan Tera Hoga
Singer: Sanam Puri
Music: Sanam Puri
Lyrics: Hasrat Jaipuri
एहसान तेरा होगा मुझ पर Lyrics
चाहे बना दो चाहे मिटा दो हा आ आ
चाहे बना दो चाहे मिटा दो
मर भी गये तो देंगे दुयाएँ
मर भी गये तो देंगे दुयाएँ
उडद उडद के कहेगी खाक सनम
यह दर्दे मोहब्बत सहने दो
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है
मुझे पलको की छ्चाओं में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर
दिल चाहता है वो कहने दो
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है
मुझे पलको की छ्चाओं में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर
तुमने मुझको हसना सिखाया हो ओह ओ
तुमने मुझको हसना सिखाया
रोने कहोगे रो लेंगे अब
रोने कहोगे रो लेंगे
आँसू का हुमारे गम ना करो
वो बहती है तो बहने दो
मुझे तुमसे मोहब्बत हो गयी है
मुझे पलको की छ्चाओं में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझ पर