एक समय में Ek Samay Mein Toh Tere Dil Se Juda Tha Lyrics
Ek Samay Details
Song: Ek Samay Mein Toh Tere Dil Se Juda Tha
Singer: Arman Alif
Lyrics: Arman Alif
Music Director: Rakesh Sutradhar
Ek Samay Mein Lyrics
एक समय मैं तो तेरे दिल से जुड़ा था
मेरे दिल की धड़कन में बस तू ही बसा था
तुझे देखे बिना चैन कभी भी नही आता
हर रोज़ तेरी यादों की बरसात सताता
एक समय मैं तो तेरे दिल से जुड़ा था
मेरे दिल की धड़कन में बस तू ही बसा था
तुझे देखे बिना चैन कभी भी नही आता
हर रोज़ तेरी यादों की बरसात सताता
तेरे हर एक मुस्कान मेरे दिल को छुआ था
तेरी हर एक तस्वीर मेरे साँस चुराता
ऐसे मेरा दिवानगी मैं कैसे बताऊँ
हर पल मुझे लगाता है तेरे और है चाहूँ
सुनले ज़रा सुनले इस दिल को मेरी जान
इस प्यार भरे दिल को तू ऐसे ना तड़पा
अब कैसे भरू जख्म मेरे दिल को बता दे
हाँ तू ही है जिसको दिल आज भी चाहे
मुझे याद है आता तेरी वो नज़रें मिलाना
फिर देख के यूँ मुस्कुराके नज़रे चुराना
तू चलती थी चल ऐसे पलके झुका के
मेरे लफ्ज़ों ने चाहा तुझे कुछ तो बताना
मुझे याद है आता तेरी वो नज़रें का मिलाना
फिर देख के यूँ मुस्कुराके नज़रे चुराना
तू चलती थी चल ऐसे पलके झुका के
मेरे लफ्ज़ों ने चाहा तुझे कुछ तो बताना
पर तुने मेरे दिल को कभी जाना ही नही
मेरे आँखों में वो प्यार तुने देखा ही नही
क्या पाया तुने दिल से मेरे खेल के ऐसे
इस दर्द भरे नैनो से देखूं तुझे कैसे
सुनले ज़रा सुनले इस दिल को मेरी जान
इस प्यार भरे दिल को तू ऐसे ना तडपा
अब कैसे भरू जख्म मेरे दिल को बता दे
हाँ तू ही है जिसको दिल आज भी चाहे
तेरी प्यार से वो बातें करने का तरीका
मिलते थे तेरे हाथों से मेरे हाथों की रेखा
मैं खोया रहता था तेरे प्यार के सुर में
मेरे बाहों पे तुझको जब मैं नींद फिरौता
तेरी प्यार से वो बातें करने का तरीका
मिलते थे तेरे हाथों से मेरे हाथों की रेखा
मैं खोया रहता था तेरे प्यार के सुर में
मेरे बाहों पे तुझको जब मैं नींद फिरौता
अब जो भी हो पर तेरे बिना कुछ भी नही था
शायद मैं तेरे प्यार के काबिल ही नही था
क्या पाया तुने दिल से मेरे खेल के ऐसे
इस दर्द भरे नैनो से देखूं तूझे कैसे
सुनले ज़रा सुनले इस दिल को मेरी जान
इस प्यार भरे दिल को तू ऐसे ना तड़पा
अब कैसे भरू जख्म मेरे दिल को बता दे
हाँ तू ही है जिसको दिल आज भी चाहे
Music Video-Ek Samay Mein Lyrics Song:
More Songs Lyrics :
- Evergreen Songs Lyrics | Best and all-time Hit old songs Lyrics from Bollywood Movies
- Hit old songs from Bollywood Movies Lyrics | Old Days songs from Bollywood Movies Lyrics
- Evergreen Best and all-time lyrics | Bollywood Movies Lyrics from Old Movies
- List of Famous Old Songs Lyrics | हिंदी गाने हिंदी में | Best and all-time Hit old songs Lyrics
- All-time Hit old songs Lyrics from Bollywood | Evergreen Hit Old Songs Lyrics