Ek Tukda Dhoop Song Detail
Song: Ek Tukda Dhoop
Movie: Thappad
Singer: Raghav Chaitanya
Lyrics: Shakeel Azmi
Music: Anurag Saikia
Featuring Artists: Taapsee Pannu, Pavail Gulati
Label: T-Series
एक टुकड़ा धूप Lyrics in Hindi
टूट के हम दोनो में
जो बचा वो कम सा है
एक टुकड़ा धूप का
अंदर अंदर नम सा है
एक धागे में है उलझे यूँ
के बुनते बुनते खुल गए
हम थे लिखे दीवार पे
बारिश हुई और धूल गए
टूट के हम दोनो में
जो बचा वो कम सा है
एक टुकड़ा धूप का
अंदर अंदर नम सा है
सोचों ज़रा क्या थे हम हाय
क्या से क्या हो गए
हिजर वाली रातों की हाय
कब्रो में सो गए
हो तुम हमारे जितने थे
सच कहो क्या उतने थे
जाने दो मत कहो कितने थे
टूट के हम दोनो में
जो बचा वो कम सा है
एक टुकड़ा धूप का
अंदर अंदर नम सा है
Ek Tukda Dhoop Video