Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Song Title: Khidki
Composer: Amarabha Banerjee,
Lyricist: Amarabha Banerjee,
Music Produced: Manash Borthakur,
Additional Production: Ishan Das,
Acoustic and Electric Guitar: Ishan Das,
Violin: Ankur Chakrabarty,
Guitar Recorded by Partha P Das at Euphony Studio,
Mixing and Mastering: Pankaj Borah at Neo Sound studio,
Mixing Assistant: Prajal Borah
Music Label: Sony Musc India
Khidki Lyrics in Hindi
खिड़की पे तेरे सुबह मेरी होती
चाई की प्याले के तरह तू साथ होती
हल्के से तेरा यूँ हँसना
शर्मा के सिर झुकना
हाँ ये प्यार ही है
है ना
हुंनन ये प्यार ही है
बोलो है ना
मोरा सैयाँ मोसे बोले ना हाए
मोरा सैयाँ हाए
मोसे बोले ना हाए
मोरा सैयाँ मोसे बोले ना हाए
धीमे से इक दिन
मेरे घर तू आना
सातों जनम मुझको
तेरे संग बिताना
सपने मेरे रोते फिरें
खिड़की पे जो तू ना दिखे
ढलते ही शाम आई रोशिनी
ये क्या मगा हो गया
जो गाने सुनाए थे खिड़की पे बैठे
जो सपने सजाए थे खिड़की पे बैठे
यूँ बेवफ़ाई के पर्दे गिरा कर
तोड़ा मेरा दिल क्यूँ तूने ऐसे
क्या ये प्यार ही है
ये है क्या
गर ये प्यार नहीं
तो है क्या
क्या ये प्यार ही है
ये है क्या
गर ये प्यार नहीं
तो है क्या
मोरा सैयाँ मोसे बोले ना हाए
मोरा सैयाँ मोसे बोले ना हाँ
मोरा सैयाँ मोसे बोले ना
मोरा सैयाँ मोसे बोले ना