LEH LE MERI JAAN Lyrics in Hindi – Aakanksha Sharma
DETAILS :
Song Title: Leh Le Meri Jaan
Singer: Aakanksha Sharma
Music: Sanjeev – Ajay
Lyrics: Sanjeev Chaturvedi
FULL LYRICS :
तेरे इनकार से डरती हूँ
बेहद प्यार मैं करती हूँ
तेरे इनकार से डरती हूँ
बेहद प्यार मैं करती हूँ
मान भी जा मेरी बात
ज़रा कर दिल पे एक एहसान
या तो अपना दिल देदे
या लेह ले मेरी जान
या तो अपना दिल देदे
या लेह ले मेरी जान
या तो अपना दिल देदे
या लेह ले मेरी जान
या तो अपना दिल देदे
या लेह ले मेरी जान
तेरे संग पिंजरों में भी
आज़ाद मैं रह लूँगी
तू जो मेरे साथ तो हस्स के
हर मौसम से लूँगी
तेरे संग पिंजरों में भी
आज़ाद मैं रह लूँगी
तू जो मेरे साथ तो हस्स के
हर मौसम से लूँगी
मान भी जा मेरी बात
ज़रा कर दिल पे एक एहसान
या तो अपना दिल देदे
या लेह ले मेरी जान
या तो अपना दिल देदे
या लेह ले मेरी जान
मेरे ख्वाबों में रहता है
बस एक तेरा चेहरा
मैं तो तेरी हीर बन गयी
बन जा तू रांझा मेरा
मेरे ख्वाबों में रहता है
बस एक तेरा चेहरा
मैं तो तेरी हीर बन गयी
बन जा तू रांझा मेरा
मान भी जा मेरी बात
ज़रा कर दिल पे एक एहसान
या तो अपना दिल देदे
या लेह ले मेरी जान
या तो अपना दिल देदे
या लेह ले मेरी जान
या तो अपना दिल देदे
या लेह ले मेरी जान
या तो अपना दिल देदे
या लेह ले मेरी जान
या तो अपना दिल देदे
या लेह ले मेरी जान