Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Singer : Arijit Singh,
Lyrics : Amitabh Bhattacharya,
Music : Pritam,
Label : Zee Music company,
लुटेरों का लुटेरा LYRICS IN HINDI ARIJIT SINGH
लुटेरों का लुटेरा
है चेहरा ये तेरा
हुआ है जो मेरी जान से प्यारा मुझे
शूकर है ख़ुदाया
जो उसने बनाया
है तुझ सी हसीन चाँद का तारा मुझे
सुबह से शब की ये सोहबत भी कम है
कि ज़िंदगी की.. मोहलत भी कम है
तू मेरा जो हुआ है
तो माँगी ये दुआ
तू अगले जनम मिल सके दोबारा मुझे
तू अगले जनम मिल सके दोबारा मुझे
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा.. आ… ऊओ…
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा हो…
मैं तेरा…
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
मैं तेरा… ह्म हो…
मैं तेरा, मैं तेरा, मैं तेरा
हो ऊ…