Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
माँ Maa Song Lyrics Hindi
गाना: माँ
फिल्म: रोमियो अकबर वाल्टर
गायक: अंकित तिवारी
गीतकार: प्रिंस दुबे
संगीतकार: अंकित तिवारी
Maa Song Lyrics in Hindi
धुप जब सताए
आँचल से धक लेती हो
चोट जब भी आये
संग मेरे रो देती हो
ताबीज जो मैं निकाल दूं
परेशां हो जाती हो तुम
किसी की बुरी नज़र लग जायेगी
प्यार से बताती हो तुम
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो
कहना तेरा जो ना मानु
इक अजीब सा दर्द होता है
आँखें भले ही ना रोयें
पर दिल ये मेरा रोता है
मुझे भी फिकर तेरी है माँ
पर मैं कहता नहीं
तेरा यूँ चुप रहना माँ
अच्छा मुझे लगता नहीं
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो
ओ माँ याद आती हो