Mere Parwardigaar Lyrics in Hindi- Scotland | Arijit Singh

Mere Parwardigaar Song Detail
Song: Mere Parwardigaar
Movie: Scotland
Singer: Arijit Singh
Lyrics: Rajiv Rana
Music: Harpreet Singh
Label: Zee Music Company

मेरे परवरदिगार Lyrics in Hindi

जो गम दिए हैं तो
रोने की मोहलत भी दे
सब छीन ले पर
संभल ने की दौलत भी दे
थाम ज़रा टूट रही है
हौसलों की दीवार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार

इतनी तो रहमत कर
थोड़ी तो ज़हमत कर
मेहशर में मैं हूं खड़ा
तुझ पर यकीन है बड़ा

सीने से अपने लगा
उम्मीद कोई जगा
टूटे सबर इतना तो कर
जानू ना मैं हार

परवरदिगार मेरे परवरदिगार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार

ऊंचे मकानों में तू
है आसमानो में तू
इतना तो हक्क है मेरा

मैं भी हु बाँदा तेरा

मुझको दिलासे दे
बस कुछ ज़रा से दे
कुछ बोल दे है डोलते
साँसों के तार

परवरदिगार मेरे परवरदिगार
परवरदिगार मेरे परवरदिगार

Leave a Reply