Mirchi Lagi Toh Hindi Lyrics – Coolie No. 1

Song Title: Mirchi Lagi Toh

Movie: Coolie No. 1 (2020),

Singers: Kumar Sanu, Alka Yagnik,

Lyrics: Sameer,

Music: Lijo George – Dj Chetas & Anand-Milind,

Label: Tips Music,

Mirchi Lagi Toh Lyrics in Hindi

मैं तो रास्ते से जा रहा था

मैं तो भेल पूरी खा रहा था

मैं तो लड़की घुमा रहा था

हो रास्ते से जा रहा था

भेल पूरी खा रहा था

लड़की घुमा रहा था

था था हाय

तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ

तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ

मैं तो रास्ते से जा रही थी

मैं तो आइस्क्रीम खा रही थी

मैं तो नैना लड़ा रही थी

रास्ते से जा रही थी

आइस्क्रीम खा रही थी

नैना लड़ा रही थी

थी थी हाय

तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ

तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ

ये पुराने सदाबहार गीत

जले चाहे सारा ज़माना

चाहे तुझे तेरा दीवाना

जले चाहे सारा ज़माना

चाहे तुझे तेरा दीवाना

संग तेरे मैं भाग जाओं

नज़र किसी को भी ना आऊ

अरे लोग दिलवालों से यार जलते हैं

कैसे बताऊ क्या क्या चाल चलते हैं

मैं तो गाड़ी से जा रहा था

मैं तो सीटी बजा रहा था

मैं तो टोपी फिरा रहा था

गाड़ी से जा रहा था

सीटी बजा रहा था

टोपी फिरा रहा था

तुझको धक्का लगा तो मैं क्या करूँ

तुझको धक्का लगा तो मैं क्या करूँ

नयी कोई पिक्चर दिखा दे

मुझे कहीं खाना खिला दे

नयी कोई पिक्चर दिखा दे

मुझे कहीं खाना खिला दे

ज़रा निगाहों से पीला दे

प्यास मेरे दिल की बुझा दे

आज तुझे जी भरके प्यार करना है

तेरी निगाहों से दीदार करना है

मैं तो ठुमका लगा रही थी

मैं तो गीत कोई गेया रही थी

मैं तो चक्कर चला रही थी

ठुमका लगा रही थी

गीत कोई गेया रही थी

चक्कर चला रही थी

तेरी नानी मारी तो मैं क्या करूँ

तेरी नानी मारी तो मैं क्या करूँ

मैं तो रास्ते से जा रहा था

मैं तो भेल पूरी खा रहा था

मैं तो लड़की घुमा रहा था

रास्ते से जा रहा था

भेल पूरी खा रहा था

लड़की घुमा रहा था

तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ

तुझको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूँ

Leave a Reply