Pehla Nasha Pehla Khumar Lyrics in Hindi
चाहे तुम कुछ ना कहो, मैने सुन लिया
के साथी प्यार का मुझे चुन लिया
चुन लिया..
पहला नशा.. पहला खुमार..
नया प्यार है.. नया इंतज़ार
कर लू मैं क्या अपना हाल
ऐ दिल-ए-बेकरार
मेरे दिल-ए-बेकरार, तू ही बता
पहला नशा.. पहला खुमार..
उड़ता ही फिरूँ इन हवाओं में कहीं
या मैं झूल जाऊँ इन घटाओं में कहीं
उड़ता ही फिरूँ इन हवाओं में कहीं
या मैं झूल जाऊँ इन घटाओं में कहीं
एक कर दूँ आसमान और ज़मीं
कहो यारों क्या करूँ, क्या नहीं
पहला नशा.. पहला खुमार..
नया प्यार है.. नया इंतज़ार
कर लू मैं क्या अपना हाल
ऐ दिल-ए-बेकरार
मेरे दिल-ए-बेकरार, तू ही बता
पहला नशा.. पहला खुमार..
उसने बात की कुछ ऐसे ढंग से
सपने दे गया वो हज़ारो रंग के
उसने बात की कुछ ऐसे ढंग से
सपने दे गया वो हज़ारो रंग के
रह जाऊँ जैसे मैं हार के
और चूमें वो मुझे प्यार से
पहला नशा.. पहला खुमार..
नया प्यार है.. नया इंतज़ार
कर लू मैं क्या अपना हाल
ऐ दिल-ए-बेकरार
मेरे दिल-ए-बेकरार, तू ही बता
पहला नशा.. पहला खुमार..
Pehla Nasha Pehla Khumar Song Detail
Song Title: Pehla Nasha Pehla Khumar
Movie: Jo Jeeta Wohi Sikandar
Singers: Udit Narayan, Sadhna Sargam
Music: Jatin-Lalit
Lyrics: Majrooh Sultanpuri
Music Label: Saregama
One thought on “Pehla Nasha Pehla Khumar Hindi Lyrics- Udit Narayan”