Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Song : Ratjage Lyrics
Singer : Gajendra Verma
Music : Gajendra Verma
Lyrics : Aseem Ahmed Abbasee
Music Label : Gajendra Verma
Ratjage Lyrics in Hindi
इश्क़ में रतजगे
हैं होने अब लगे
करे ये दिल क्या
तू है मेहराम मेरा
में बस हूँ तेरा
तो मुश्किल क्या
तुझको खुद में उतार लून
जैसे सीने में साँसें
बिन तेरे अंदर ही अंदर
गडती हैं मेरे फासें
तू, तू यारा मेरा दिल
तू यारा मेरी जान
तू हर अरमान
हन तू संग हैं मेरे
मैं शुक्रे खुदा
मैं सजदे करां
चंदा सा मुखड़ा तेरा
ऐसे आँखों में भरा
जैसे होठों पे धारा तेरा नाम
बिन तेरे ना दिन उगा
ना तो रातों का पता
सारी दुनिया में शाम ही शाम
तेरे संग संग चली गयी
मेरे हासणे की बातें
मेरी आँखों के नीचे अब
आ गयी काली रातें
तू, तू यारा मेरा दिल
तू यारा मेरी जान
तू हर अरमान
हन तू संग हैं मेरे
मैं शुक्रे खुदा
मैं सजदे करां
चन्ना वे तेरी याद सताए
चन्ना वे मुझे चैन ना आए
चन्ना वे तू जो लौट के आए
तो दिल मेरा शूकर मनाए
आजा वे मेरी धूपो के साए
आजा वे मुझे में जलाए
आजा वे मुझे हिज़ार मिटाए
मिले तो मुझे सब मिल जाए