रहने दो ज़रा Rehne Do Zara Lyrics Hindi
Rehne Do Zara Song Credit
Song : Rehne Do Zara Lyrics
Singer : Soham Naik
Music : Anurag Saikia
Lyrics : Kunaal Vermaa
Director: Vatsal Sheth
Music Label: Times Music
Rehne Do Zara Song Lyrics in Hindi
दहलीज़ें रास्ते, सब तेरे हो गए
नैन तेरी, राहों में बिछे
ओ..
आओ चलें, तारों से परे
आगे आगे तू पीछे मैं रहूँ
मेरी बाहें थाम ले
जैसा चाहे तू वैसा मैं बनूं
तुझसा बना मुझे
कहा ना तुम्हारे है हम
कहो ना मेरे हो मेरे तुम
रहने दो ज़रा, रहने दो ना
तुझ में छुपा, यूं ही
कहने दो ज़रा, कहने दो ना
बाते है अभी बाकी
चलके फरमाइशें
होठों तक आ गयी
उड़ने लगे, लब्ज प्यार के
ओ..
बीते है पल इंतज़ार के
हौले हौले कम, होंगे फासले
तुम बढ़ाओ ना कदम
चाहे ना मिले, आगे मंज़िले
सिलसिले ना हो खतम
कहा ना, तुम्हारे है हम
कहो ना, मेरे हो मेरे हो तुम
रहने दो ज़रा, रहने दो ना
तुझ में छुपा, यूं ही
कहने दो ज़रा, कहने दो ना
बाते है अभी, बाकी