Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Rona Likha Tha Hindi Lyrics – Ramji Gulati
Song: Rona Likha Tha
Singer: Ramji Gulati
Lyrics: Akkhuur, Mooddy
Music: Ramji Gulati
Music Label: T-Series
Rona Likha Tha Lyrics in Hindi
सोचा ही नहीं था तुझे खो दूंगा
हँसते-हँसते मैं भी एक दिन रो दूंगा
सोचा ही नहीं था तुझे खो दूंगा
हँसते-हँसते मैं भी कभी रो दूंगा
पर मुझको क्या खबर थी
तेरी और कहीं नज़र थी
इन हाँथों की लकीरों में
तेरा खोना लिखा था
मेरे नशीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था
मेरे नशीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था
मेरे नशीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था
मेरे नशीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था
तू खुश रहे, जहाँ भी रहे
मैं दिल से मांगू, दुवाये तेरे लई
मैं जिंदगी मेरी नाम कर दी तेरे
पर तूने मुझे बता क्या किया है मेरे लई
कैसे मिल जाता किस्मत में जो न लिखा था
मेरे नशीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था
मेरे नशीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था
मेरे नशीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था
मेरे नशीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था
सब कहते हैं तू न आएगी
फिर भी मैं तेरा इंतिजार करता हूँ
हाँ दिल मेरा तूने तोड़ा है
फिर भी मैं तुझसे ही प्यार करता हूँ
तकदीरों की लकीरो में ये होना लिखा था
मेरे नशीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था
मेरे नशीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था
मेरे नशीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था
मेरे नशीब में तू नहीं
बस रोना लिखा था