Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Tere Mere Beech Mein Hindi Lyrics तेरे मेरे तेरे बीच में- Shuddh Desi Romance
Tere Mere Beech Mein Song Detail
Song Title: Tere Mere Beech Mein
Movie: Shuddh Desi Romance
Singer: Sunidhi Chauhan, Mohit Chauhan
Music: Sachin-Jigar
Year: 2013
Star Casts: Sushant Singh Rajput, Parineeti Chopra
Tere Mere Beech Mein Lyrics in Hindi
ऐ सुन, सुन लेना
सुन मेरा कहना तू
ओह, घफ्लत में
घफ्लत में ना रहना तू
हम्म जो दिन तेरे दिल के होंगे
तो होगी मेरी रैना..
तू अभी भी सोच समझ ले
के फिर ये ना कहना
की तेरे मेरे बीच में क्या है
ये तेरे मेरे बीच में क्या है
हम्म चद्दर..
हो चद्दर खद्दर की
अरमान हैं रेशम के
चद्दर खद्दर की
अरमान हैं रेशम के
मिली मिली है
ज़रा खिली खिली है
फाइनली चली है मेरी लव लाइफ
मिली मिली है
ज़रा खिली खिली है
literally silly है मेरी लव लाइफ
हो तेरे तेरे मेरे मेरे
तेरे मेरे तेरे बीच में
ये तेरे मेरे बीच में
तेरे तेरे
तेरे मेरे तेरे बीच में
तेरे मेरे बीच में
कभी जो राज़ हो कोई
धूप में छिपी-छिपी
कहीं जो रात हो कोई
हो तेरे मेरे बीच में
कभी जो बात हो कोई
जीत में छिपी-छिपी
कहीं हो कोई
पूछूंगा होले से
होले से ही जानूंगा
जानूंगा मैं होले से
तेरा हर अरमान
अहां
अरमान खुले हैं
जिद्दी बुलबुलें हैं
अरमान खुले हैं
जिद्दी बुलबुलें हैं
मिली मिली है
ज़रा खिली खिली है
फाइनली चली है मेरी लव लाइफ
मिली मिली है
ज़रा खिली खिली है
literally silly है मेरी लव लाइफ
ऐ सुन, सुन लेना
सुन मेरा कहना तू
ओह, घफ्लत में
घफ्लत में ना रहना तू
हम्म
जो नींद तूने छीन ली तो
तो मैं भी लूँगा चैना
तू अभी भी सोच समझ ले
तो फिर ये ना कहना
की तेरे मेरे बीच में क्या है
क्या है ?
तुम्हें पता तो है क्या है
की तेरे मेरे बीच में क्या है
बातें
लम्बी बातें हैं छोटी सी रातें हैं
लम्बी लम्बी बातें हैं
छोटी सी रातें हैं
मिली मिली है
ज़रा खिली खिली है
फाइनली चली है मेरी लव लाइफ
मिली मिली है
ज़रा खिली खिली है
literally silly है मेरी लव लाइफ
फाइनली चली है मेरी लव लाइफ
फाइनली चली है मेरी लव लाइफ