Tujhe Rab Mana Song Detail
Song: Tujhe Rab Mana lyrics
Movie: Baaghi 3
Singer: Rochak Kohli, Shaan
Lyrics: Gurpreet Saini, Gautam G Sharma
Music: Rochak Kohli
Label: T-Series
Tujhe Rab Mana Lyrics in Hindi
ओह यारा यारा वे
लंबा सफर है हमको क्या डर है
हँसते हँसते कट जाएगा
पैरों मैं तेरे काँटा चुभे तो
दर्द ये बाटें बट जाएगा
तू जो कहे तो तेरे लिए मैं
हार जाऊं हज़ार जहाँ
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझे में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझे में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
जीत में थे संग सारे
हार में था तु ही खड़ा
हम्म आ..
जीत में थे संग सारे
हार में था तु ही खड़ा
मेरे लिए दुनिया से तू ही लड़ा
तू जो कहे तो कदमों में तेरे
मैं बिछा दूंगा सौ आसमान
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझे में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
तेरे जैसा यार कहां
तुझे में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
तेरी मोहब्बत
तेरी यारी कसम ली मैंने
तेरी हिफाज़त के नाम
ये सांसें की मैंने
niche click krke dekhe
तू ही रास्ता मेरा पता
तुझसे जुदा मैं लापता
एक तू मेरी पहचान है
हिन्दी ट्रैक्स डॉट इन
तुझसे जुदा में लापता
में लापता
तू जो कहे तो सह लूंगा यारा
हँस हँस के सारे तूफ़ान
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझ में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
तेरे जैसा यार कहाँ
तुझ में बसी है मेरी जान
भाई है मेरा तू मगर
मैंने तुझे रब माना
ओ यारा,यारा वे
Tujhe Rab Mana Video