Singer: Arjun Kanungo,
Lyrics: Manoj Muntashir,
Music: Arjun Kanungo,
Label: VYRL Originals,
Waada Hai Lyrics in Hindi
Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
तुझसे शुरू हुआ जो तुझसे शुरू
वो किस्सा तुझपे ही ले हुआ ख़तम
होगा नहीं ये हमसे होगा नहीं
किसी को देंगे नहीं तेरी जगह हम
तेरे बिना जीयें तो क्यूँ
ये सवाल बार बार आता है
तेरे अगर ना हो सकें
किसी और के ना होंगे वादा है
किसी और के ना होंगे वादा है
वही रोज़ तेरी कमी
वही आँख में है नमी
वही दूरियां सताए
बता क्या करूँ
जिसे तू ना अपना कहे
जहाँ तू ना आके रहे
वो दिल मैं खुद तोड़ दूं
है आशिकी तू आखिरी
है जिद मेरी तू आखिरी
आँसू मेरा मेरी हंसी तू आखिरी
तेरे बिना मैं कुछ नहीं
ये ख्याल बार बार आता है
तेरे अगर ना हो सकें
किसी और के ना होंगे वादा है
किसी और के ना होंगे वादा है
आये ना आये मर्ज़ी तेरी
यारा खुली है बाहें मेरी
तेरी गली से ता ज़िन्दगी
होगी जुदा ना राहें मेरी
किस्सा ये क्यूँ आधा रहा
ये मलाल बार बार आता है
तेर अगर ना हो सकें
किसी और के ना होंगे वादा है
किसी और के ना होंगे वादा है