Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Zinda Hoon Main Song Detail
Song Title: Zinda Lyrics
Movie: Bharat
Singer: Vishal Dadlani
Lyrics: Ali Abbas Zafar
Musc: Julius Packiam, Ali Abbas Zafar, Vishal Dadlani
Zinda Hoon Main Lyrics in Hindi
दिल के भँवर में है डूबा
मेरा सफ़ीना, हाँ सफ़ीना
हो दुआयें मैंने रब से की
थामे मुझको यूँ ही रहना
यूँ ही रहना, रहना..
जिंदा हूँ मैं तुझमें
तुझमें रहूँगा जिंदा
तोड़ के सब जंजीरें
मैं आज़ाद परिंदा
ख़ाक से बना हूँ मैं
ख़ाक है बन जाऊंगा
सीने में लेके आग मैं
वक़्त से लड़ जाऊंगा
ख़ाक से बना हूँ मैं
ख़ाक ही बन जाऊंगा
सीने में लेके आग मैं
वक़्त से लड़ जाऊंगा
ये शेर बूढा ज़रूर हो गया है
लेकिन शिकार करना नहीं भूला
जिंदा हूँ मैं तुझमें
तुझमें रहूँगा जिंदा
तोड़ के सब जंजीरें
मैं आज़ाद परिंदा
जिंदा हूँ मैं तुझमें
तुझमें रहूँगा जिंदा
तोड़ के सब जंजीरें
मैं आज़ाद परिंदा