एक कहानी Ek Kahani Lyrics – Madhubanti Bagchi
Ek Kahani Song Credits:
- Hindi:Panchayat-Season 3
- Singers:Madhubanti Bagchi
- Music Directors:Anurag Saikia
- Lyricists:Juno
- Genres:Playful
- Label:TVF Music
एक कहानी Ek Kahani Lyrics in Hindi
कुछ जलाती कुछ बुझाती
कौन जाने क्या है बाकी?
कुछ जलाती कुछ बुझाती
कौन जाने क्या है बाकी?
एक थी ख़ामोशी एक रूआंसा राग भी
और बची जो ख़ाक थोड़ी बाकी
जो मिला वो फूँक जाती
कौन जाने क्या है बाकी?
साथ में जो चल दिए
दो सुकून के पल जिए
लगे है थोड़ी सी निराली रे
ज़िन्दगी रुदाली रे
खोलती बाहें और बुलाती राह भी
चल पड़े हैं जहाँ भी ले जाती
कुछ जलाती कुछ बुझाती
कौन जाने क्या है बाकी?
खोए खोए से क्यों सफर में चल रहे?
हौले हौले से ये पहाड़ भी टल रहे
रोई रोई आँखों से हंसते कल कहें
मौसम सभी बदल रहे
खोलती बाहें और बुलाती राह भी
चल पड़े हैं जहाँ भी ले जाती
कुछ जलाती कुछ बुझाती
कौन जाने क्या है बाकी?
“Ek Kahani” Music Video
एक कहानी Ek Kahani Lyrics – Madhubanti Bagchi