जाओ Jaao Lyrics – Ipsitaa
Singers:Ipsitaa
Music Directors:Sunny M.R.
Lyricists:Ipsitaa
जाओ Jaao Lyrics in Hindi
सोचा था ना जी सकेंगे
पर सुकून मिला है
तेरे बिन देख ले आ
दिल धड़क रहा है
जाओ जा के निभाओ
रिश्ते तमाम तुम
मेरे नाम कर दो
सारे इल्ज़ाम तुम
पर अगली बार
जब करना तुम प्यार
दिल देना तुम यार
सोच लेना सौ बार
तूने जो भी किया है
दर्द जो इतना दिया है
तुझको भी ये होगा हासिल
जा मेरी ये दुआ है
मेरे साथ जो हुआ है
टूटेगा तेरा भी दिल
जाओ जश्न मनाओ
सब भूल जाओ जाओ तुम
झूठे सारे किस्से
सबको सुनाओ जाओ तुम
पर अगली बार
जब करना तुम प्यार
दिल देना तुम यार
सोच लेना सौ बार
तूने जो भी किया है
दर्द जो इतना दिया है
तुझको भी ये होगा हासिल
जा मेरी ये दुआ है
मेरे साथ जो हुआ है
टूटेगा तेरा भी दिल
जाओ जा के निभाओ