पागल हुआ Pagal Hua Lyrics – Raj Barman, Sanah Moidutty
Singers: Raj Barman, Sanah Moidutty
Music Directors:Sadhu Tiwari
Lyricists:Rohit Sharma
पागल हुआ Pagal Hua Lyrics in Hindi
पहले तो आंखें तेरी
और उस पे बातें तेरी
बेचैन रातें मेरी ना कटे
जब से निगाहें मेरी
तुझसे है मिलने लगी
दिन रात बातें तेरी
दिल करे
हां इश्क में तेरे मुझे
आख़िर ये हासिल हुआ
पूरा का पूरा पागल हुआ
पूरी की पूरी पागल हुई
पूरा का पूरा पागल हुआ
जब से मिला है तू पहली दफ़ा यार
दिल और मैं साथ है
मेरा है जो यार बिल्कुल वही
अब तो दिल के भी जज़्बात है
ओ खुद को भुला के ये अरमान जागे
मैं गलियों में तेरी गया
चाहत में मेरी जो देखा था
ख्वाबों में तुझमें वो हर बात है
हां इश्क में तेरे मुझे
आख़िर ये हासिल हुआ
पूरा का पूरा पागल हुआ
पूरी की पूरी पागल हुई
पूरा का पूरा पागल हुआ