रज़के Rajke Lyrics – Raj Barman, Parul Mishra
रज़के Rajke Lyrics – Raj Barman, Parul Mishra

रज़के Rajke Lyrics – Raj Barman, Parul Mishra

रज़के Rajke Lyrics – Raj Barman, Parul Mishra

Singers:Raj Barman, Parul Mishra
Music Directors:Sadhu S. Tiwari
Lyricists:Rohit Sharma

रज़के Rajke Lyrics in Hindi

नज़र लगी है दिल को किसकी
दिल ये टूटा जाए
देनी थी जो जुदाई ओ रब्बा
फिर क्यों यार मिलाए

है तड़प इक जिस्म ओ जां में
रूह है बेचैन
लम्हा लम्हा दर्द सुनके
चैन आए ना चैन

अंखियां जगियां
तूने मैंने जो बांधे
धागे धागे इश्क वाले
तुझे क्यों थे तोड़ना

ओ मुझे रज़के हंसाए
तेरा इश्क इश्क
मुझे रज़के रुलाए
तेरा इश्क इश्क
चाहें जो ये करवाए
तेरा इश्क इश्क
सजना

ओ मुझे रज़के हंसाए
तेरा इश्क इश्क
मुझे रज़के रुलाए
तेरा इश्क इश्क
चाहें जो ये करवाए
तेरा इश्क इश्क
सजना

तूने तोड़ा क्यों दिल ये
हाय समझ न पाऊं मैं
अंसुलझा सा दर्द ये
सुलझा ना पाऊं मैं

पूछूं तुझसे कैसे
तुझे ढूंढ ना पाऊं मैं
बिन तेरे जीने से
बेहतर मर जाऊं मैं

तूने मैंने जो बांधे
धागे धागे इश्क वाले
तूने मैंने जो बांधे
धागे धागे इश्क वाले
तुझे क्यों थे तोड़ना

मजबूरी क्या है मेरी
तुझे कैसे बताऊं मैं
तकदीरों में लिखा जो
कैसे मिटाऊं मैं

तेरे दर्दों का दर्द ये
बस सहती जाऊं मैं
तेरी चाहत है ये भी
जाना तुझ तक आऊं मैं

तूने मैंने जो बांधे
धागे धागे इश्क वाले
तूने मैंने जो बांधे
धागे धागे इश्क वाले
तुझे क्यों थे तोड़ना

ओ मुझे रज़के हंसाए
तेरा इश्क इश्क
मुझे रज़के रुलाए
तेरा इश्क इश्क
चाहें जो ये करवाए
तेरा इश्क इश्क
सजना

ओ मुझे रज़के हंसाए
तेरा इश्क इश्क
मुझे रज़के रुलाए
तेरा इश्क इश्क
चाहें जो ये करवाए
तेरा इश्क इश्क
सजना

Leave a Reply