Lyrics-in-hindi-topics of this Song Lyrics
Song Title: Ae Mere Dil
Singer: Abhay Jodhpurkar
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Jeet Gannguli
Director: Adil Shaikh
Music Label: VYRLOrignals (© Universal Music India Pvt. Ltd.)
Ae Mere Dil Lyrics in Hindi
मोहब्बत हो गयी है फिर से शायद
मैं फिर से चाँद को पाने चला हूँ
बहुत रोया था जो इक बार कर के
वही गलती मैं दोहराने चला हूँ
ऐ मेरे दिल
ना फिर किसी से इश्क कर
ऐ मेरे दिल
ना उस गली से फिर गुज़र
ऐ मेरे दिल
ना फिर किसी से इश्क कर
ऐ मेरे दिल
ना उस गली से फिर गुज़र
तू सौ दफा तोड़ा गया
रोता हुआ छोड़ा गया
ना दोबारा से वो भूल कर
ऐ मेरे दिल
ना फिर किसी से इश्क कर
ऐ मेरे दिल
ना उस गली से फिर गुज़र
डूबी हुई दर्द में
अब के चली जो हवा
तू तो बिखर जायेगा
कागजों की तरह
बात ये कल की तो है
याद नहीं क्या तुझे
आँखों से ख्वाब गिरे
तू ना रोक सका
ऐ मेरे दिल
ना फिर किसी से इश्क कर
ऐ मेरे दिल
ना उस गली से फिर गुज़र
तू सौ दफा तोड़ा गया
रोता हुआ छोड़ा गया
ना दोबारा से वो भूल कर
ऐ मेरे दिल
ना फिर किसी से इश्क कर
ऐ मेरे दिल
ना उस गली से फिर गुज़र